सरस्वती सायकिल योजना का नहीं मिल रहा बालिकाओं को लाभ, विधायक वोरा ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

विधायक अरुण वोरा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से स्कूली छात्राओं को सायकिल वितरण में लेटलतीफी का मुद्दा उठाया। विधानसभा में विधायक ने कहा है कि पिछलें तीन वर्षो से छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस योजना के विलंब में आ रही रूकावटों को शीघ्र दूर कर सायकिल वितरण प्रारंभ किए जाने की मांग की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरुण वोरा ने बताया है कि प्रदेश में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत् मुफ्त सायकल प्रदान की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कक्षा 8 वीं के बाद पढ़ाई छोडऩे का मन बनाने वाली छात्राओं और उनके पालकों को प्रोत्साहित करना है। प्रदेश में बड़ी संख्या में छात्राएं कक्षा 8 वीं के बाद इसलिए पढ़ाई छोड़ती है कि हाईस्कूल हेतु उन्हे अपने गांव से 5 से 10 किमी पैदल ही जाना होता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर छात्राएं साधन के अभाव में कक्षा 9 वीं में प्रवेश नहीं ले पाती। परंतु सरकारी उदासीनता और टेण्डर प्रक्रिया में लेट लतीफी के कारण योजना आरंभ होने के बाद से किसी भी वर्ष छात्राओं को समय पर सायकल वितरित नहीं हो पाती। इस शिक्षा सत्र में भी अब तक स्कूलों में सायकिल नहीं पहुंची है। जिसके कारण छात्राओं एवं पालको में रोष व्याप्त है। शासन प्रशासन को चाहिए कि वह शिक्षा सत्र के प्रारंभ में ही छात्राओं को सायकिल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।