छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद आया सबसे उमदा बजट, अय्यूब खान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अय्युब खान नें बताया अभी तक प्रदेश जितनी भी बजट आया हैं आज तक सबसे  शानदार बजट हैं। इसमे किसानो के न्याय 51 सौ करोड़  , शिक्षको का सवीलीयन , ग्रामीणों के स्वास्थ के लिये बाजार के दिन उनके इलाज के लिये बाजार किलिनिक की व्यवस्था ,  छत्तीसगढ़ लोक कलाकारो और लेखको पेंशन और आर्थिक सहयोग , शहरो की प्रमुख ट्राफिक कंट्रोल के लिये अलग से प्रावधान करना, युवा होनहार  छात्रो का  जिसने IIM IIT और AIMS इनकी प्रवेश परीक्षा पास की उनकी फीस  छत्तीसगढ़ सरकार देने की , शिक्षा के लिये तकनीकी कालेज, डिग्री कालेज खोलना, राम वन गमन पथ योजना, महिला सुरक्षा कें लिये अलग प्रावधान, छत्तीसगढ़ी व्यंजन के लिये हर जिले मे गढ़कलेवा रेस्तरां खोलना, सिचाई पेयजल के लिये अलग से प्रावधान  ऐसी बहुत से योजना भूपेश बघेल की सरकार नें बजट में पेश किया हैं जौ छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हैं ।