आयकर की दबिश, सौम्या चौरसिया के घर रात तक चली जांच, दस्तावेंज व लैपटॉप को लिया कब्जें में

छत्तीसगढ़ राज्य में आयकर विभाग द्वारा जारी जांच की कार्रवाई चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को राज्य सरकार की उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर की सील विभाग के अधिकारियों द्वारा सबेरे खोली गई। इस दौरान मौके पर सौम्या चौरसिया भी मौजूद थी। टीम द्वारा सबेरे 11 बजे प्रारंभ की गई पड़ताल देर शाम तक चलती रही। इस दौरान कुछ दस्तावेज व लैपटॉप व पैनड्राइव को आयकर विभाग की टीम द्वारा अपने कब्जें में लिए जाने की जानकारी मिली है। आयकर के अधिकारियों को मौके से कितनी संपत्ति बरामद हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। उप सचिव सौम्या चौरसिया आयकर टीम की दबिश के लगभग 26 घंटे बाद सामने आई थी। उन्होंने रविवार की रात भिलाई स्थित सूर्या रेसिडंसी के घर पहुंच कर इस संबंध में आयकर विभाग की टीम को जानकारी दी। जिसके बाद सोमवार की सबेरे टीम मौके पर पहुंची और सील बंद घर को खोला गया। इस पड़ताल में टीम को कोई विशेष सफलता नहीं मिलने की जानकारी सामने आ रही है। टीम ने घर से दस्तावेजों के साथ लैपटॉप को अपने कब्जें में लिया है। फिलहाल अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है।