कवर्धा (कबीरधाम) और सुकमा जिलों में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिल्फी थाना पुलिस ने ट्रक में गांजा की तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक क्विंटल गांजा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों के पास से ट्रक समेत कुल 40 लाख रुपये का माल बरामद कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:

- सांवरिया वर्मा
- होकम सिंह सोधिया
- कुमेर सिंह
(तीनों निवासी – जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा के सम्बलपुर से गांजा लेकर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खपाने की योजना बना रहे थे। ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में ये लोग लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहे थे।
सुकमा जिले में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गांजा तस्करों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। यहां पुलिस ने 5 आरोपियों को 37 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
सुकमा एसपी किरण वी चव्हाण ने जानकारी दी कि 11 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 बाइकों पर 5 व्यक्ति गांजे की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जय स्तंभ चौक के पास पेट्रोलिंग टीम ने इन्हें पकड़ लिया।
एसपी चव्हाण ने बताया कि गांजा तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
