दुर्ग, 12 मई 2025: कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर दुर्ग जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में विगत तीन दिनों में कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस दौरान देशी और विदेशी शराब के साथ 6 दुपहिया वाहन जब्त किए गए तथा सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
10 मई को, महमरा एनीकट मार्ग पर अवैध शराब परिवहन की सूचना पर आरोपी अमन कुंभकार से 5.58 बल्क लीटर देशी शराब और एक बाइक जब्त कर धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

11 मई को, पांच अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए:
- जामगांव-अमलीडीह मार्ग से आरोपी राजकुमार सोनकर से 6.12 बल्क लीटर देशी शराब और बाइक जब्त।
- ग्राम घिंकुड़िया में सूरज बंजारे से 10.08 बल्क लीटर देशी शराब और मोटरसाइकिल जब्त।
- कुरूद रोड कोहका में कृष्णा सिन्हा से 8.1 बल्क लीटर विदेशी शराब और बाइक जब्त।
- कुम्हारी-कूकदा रोड से भरत जगत से 9 बल्क लीटर देशी शराब और बाइक जब्त।
- कुम्हारी शांतिनगर से पुरुषोत्तम सोनी से 4.5 बल्क लीटर देशी शराब जब्त।
12 मई को, ग्राम नवागांव थाना बोरी से सनतन देशलहरे से 5.4 बल्क लीटर देशी शराब और बाइक जब्त की गई।
तीन दिनों की इस सघन कार्रवाई में कुल 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा, 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा और 6 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
कार्रवाई में उपायुक्त आबकारी जी.के. भगत, प्रभारी सहायक आयुक्त सी.आर. साहू सहित धीरज कन्नौजिया, गीताजंली तारम, सुप्रिया तिवारी, भूपेन्द्र नेताम, अरविंद साहू, हरीश पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
