भिलाई, 12 मई 2025 – दुर्ग जिले के पावर हाउस चौक पर आज एक विशेष देशभक्ति माहौल देखने को मिला, जब पूर्व सैनिकों ने एकत्र होकर भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारों से क्षेत्र गूंज उठा और राहगीरों ने भी इस राष्ट्रभक्ति के आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूर्व सैनिकों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा प्रारंभ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का वे न केवल समर्थन करते हैं, बल्कि सेना के साथ खड़े हैं।

पूर्व सैनिकों ने इस दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की सुरक्षा और अखंडता सर्वोपरि है और किसी भी देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि देश की रक्षा में लगे सैनिकों को हर स्तर पर सशक्त और सम्मानित किया जाए।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने देश के नागरिकों से भी अपील की कि जिस तरह सभी जाति-धर्म के लोगों ने सेना के प्रयासों का मनोबल बढ़ाया है, उसी तरह सदैव सेना के साथ खड़े रहने की जरूरत है। यह आयोजन न केवल पूर्व सैनिकों की एकता और सजगता का प्रतीक है, बल्कि भारत की तीनों सेनाओं का दुश्मन देशों को लोहा मनवाने में आत्मविश्वास भी है।
इस आयोजन में पूर्व सैनिक राजेश कुमार भगत, बसंत कुमार, रामप्यारे, चंद्रभूषण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, चंदन सिंह, झुमुक लाल, मनोज पांडे, आमोद सिंह, जी. याराना, आशीष चौधरी, विशाल देशमुख, विनोद कुमार, शिवा रायडू, बृजेश कुमार, संजीत विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
