ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में DGMO ने विराट कोहली को बताया पसंदीदा क्रिकेटर, टेस्ट संन्यास पर दी सराहना

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद देशभर से उन्हें सम्मान और सराहना मिल रही है। पूर्व कोच रवि शास्त्री, टीम साथी एबी डिविलियर्स और आईसीसी चेयरमैन जय शाह सहित तमाम दिग्गजों ने कोहली के शानदार टेस्ट करियर की प्रशंसा की है। इसी कड़ी में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी विराट कोहली को लेकर अपने भाव प्रकट किए।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “शायद आज मुझे क्रिकेट के बारे में भी बात करनी चाहिए, क्योंकि मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बहुत से भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं।”

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं और दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने 68 मैचों में 40 जीत दर्ज की।

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने सिर्फ कोहली की बात नहीं की, बल्कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की ऐतिहासिक एशेज प्रतिद्वंद्विता का भी उल्लेख किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली का उदाहरण देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति को समझाया।

उन्होंने कहा, “एक मैच में जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने एक वाक्य गढ़ा था — ‘Ashes to ashes, dust to dust, if Thommo don’t get ya, Lillee must.’”
इसके बाद उन्होंने कहा, “अगर आप हमारी ऑपरेशन की लेयर्स को समझें, तो जान पाएंगे कि हमारी ग्रिड सिस्टम की किसी न किसी परत से दुश्मन को ज़रूर चोट पहुंचेगी।”

लेफ्टिनेंट जनरल घई की यह टिप्पणी भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की उस संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग का हिस्सा थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ब्योरा दिया गया।

इस ऑपरेशन के तहत भारत ने न केवल पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान के कई एयरफोर्स बेस और रडार सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। लाहौर में स्थित पाकिस्तान की प्रमुख हवाई निगरानी प्रणाली को भी पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *