सूरजपुर, छत्तीसगढ़।
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसबाड़ी गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बच्ची की लाश जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिली थी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और गांव के ही 60 वर्षीय चौकीदार शिवाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या हुआ था घटना के दिन?
पीड़िता 25 अप्रैल को सुबह महुआ बीनने जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन उसका शव जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे रेप और हत्या की आशंका गहराई।

पुलिस ने शुरू की जांच, मिला अहम सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। पूछताछ के दौरान गांव के चौकीदार शिवाराम की बातों में विरोधाभास दिखा, जिससे पुलिस को शक हुआ।
डीएनए रिपोर्ट ने खोली पोल
शिवाराम की टी-शर्ट और कुल्हाड़ी (टांगी) पर खून के धब्बे मिले, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। डीएनए जांच में खून के नमूने पीड़िता से मेल खाते पाए गए।
कबूली जुर्म: डर ने ली जान
पूछताछ में चौकीदार ने बताया कि उसने ड्यूटी के दौरान बच्ची को साइकिल से जाते देखा और गलत इरादे से उसे रोका। जब बच्ची ने विरोध किया और गांव में शिकायत की धमकी दी, तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
सबूत मिटाने की कोशिश
शव को छिपाने के लिए आरोपी ने पहले गड्ढे में शव दबाया, फिर साइकिल और टिफिन दूसरी जगह फेंक दिए। बाद में शव को गड्ढे से निकालकर अलग स्थान पर अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
फिलहाल आरोपी जेल में है और केस की विवेचना जारी है।
