छावनी, छत्तीसगढ़ — छावनी थाना क्षेत्र के स्वीपर मोहल्ला में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब पति, पत्नी और उनके नाबालिग बेटे ने मिलकर मोहल्ले के ही एक युवक पर चाकू और पत्थर से हमला कर दिया।
घटना मोहल्ले में स्थित चर्च के पास की है, जहां आरोपी आर. येशु टूटी हुई बोरिंग के पास बैठा था। इसी दौरान एस. अभिषेक ने उसे वहां से हटने को कहा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आर. येशु के नाबालिग बेटे ने अपने पिता को चाकू थमा दिया। इसके बाद येशु ने अभिषेक पर पेट में चाकू से कई वार कर दिए। वहीं, नाबालिग बेटे ने भी पत्थर से हमला किया।

मौके पर पहुंची येशु की पत्नी ने भी हमले में साथ देते हुए अपने पति का समर्थन किया।
वारदात की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग के खिलाफ विधि संगत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
