मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की, जल उपयोग में सुधार के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रायपुर, 12 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के सिंचाई ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग की कार्यों की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव, मरम्मत और जल अपव्यय की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नहरों के माध्यम से जल परिवहन में होने वाली हानि को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने की आवश्यकता जताई और अंडरग्राउंड पाइपलाइन के माध्यम से जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बस्तर और सरगुजा संभाग में लंबे समय से अधूरे पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।

इसके अलावा, उन्होंने राज्य में भू-जल संकट से निपटने के लिए 26 विकासखण्डों में परियोजनाओं के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने की भी बात की।

जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं की शीघ्रता से पूर्णता की बात की। इस बैठक में सचिव जल संसाधन विभाग श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने विभागीय गतिविधियों और प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, और जल संसाधन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *