दुर्ग, 12 मई 2025 – अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर आज दुर्ग जिला अस्पताल में नव दृष्टि फाउंडेशन के द्वारा नर्सों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू, नेत्र चिकित्सा अधिकारी श्री अजय नायक, और नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, और हरमन दुलई ने नर्सों का सम्मान किया।
नर्सों को उनके अथक परिश्रम, रोगी देखभाल में समर्पण और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, शाल, और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के दौरान नर्सों के महत्व को रेखांकित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। सम्मानित नर्सों के नाम श्रीमती चित्ररेखा वासनिक, श्रीमती मंजू रॉय, श्रीमती देव जानिक शिवारे, श्रीमती गिरजा बारले, श्रीमती रिंकी गुप्ता, तरुणा रावत, और उषा गुप्ता थे।

डॉ. मनोज दानी ने कहा, “नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और करुणा के बिना अस्पतालों का संचालन संभव नहीं है। आज का दिन उनके सम्मान और प्रोत्साहन का दिन है।”
सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू ने कहा, “नर्सें हमारे परिवार की सदस्य हैं और डॉक्टर एवं मरीज के साथ महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, आपके समर्पण को नमन है।”
कुलवंत भाटिया ने कहा, “नर्सिंग डे और मदर्स डे का महत्व एक जैसा है, क्योंकि नर्स भी माँ की तरह मरीज की देखभाल करती हैं।”
राज आढ़तिया ने कहा, “नर्सों के सहयोग से दुर्ग जिला चिकित्सालय प्रदेश में रक्तदान में अग्रणी है।”
हरमन दुलई ने कहा, “नर्सें समाज के लिए निस्वार्थ कार्य करती हैं और हम उनके योगदान पर गर्व महसूस करते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन नेत्र चिकित्सा अधिकारी श्री अजय नायक ने किया और नव दृष्टि फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विभिन्न दान अभियानों की सराहना की।
यह आयोजन न केवल नर्सों के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि समाज में उनकी भूमिका को और प्रेरणादायक बनाने का एक प्रयास भी था। नव दृष्टि फाउंडेशन और जिला अस्पताल प्रशासन ने भविष्य में इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
