श्रमिकों की टूटी उम्मीदें बनीं उम्मीद की किरण: गोढ़ी समाधान शिविर में बंद पोर्टल खुला, वर्षों पुराने श्रम कार्डों का नवीनीकरण शुरू!

दुर्ग, 09 मई 2025। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत धमधा विकासखण्ड के ग्राम गोढ़ी में आयोजित समाधान शिविर ने जिले के श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत की सौगात दी। 08 मई को आयोजित इस शिविर में प्रभारी सचिव श्री सुब्रत साहू स्वयं पहुंचे और विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की।

शिविर के दौरान श्रम विभाग के स्टॉल पर पहुंचे श्रमिकों ने शिकायत की कि उनका श्रम कार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। इस पर श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी कि श्रमिक कार्ड की वैधता पांच वर्ष की होती है, और समाप्ति के एक वर्ष के भीतर ही पोर्टल पर नवीनीकरण की अनुमति होती है। समय सीमा पार होने के कारण कई श्रमिक आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

इस गंभीर समस्या को देख प्रभारी सचिव श्री साहू ने मौके पर ही श्रम विभाग के सचिव से चर्चा की। परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2008 से 2024 तक के समस्त श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए पोर्टल खोलने की घोषणा की गई। यह निर्णय शिविर में मौजूद सैकड़ों श्रमिकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं था।

शिविर में गोविंद राम पिता स्व. हजारी लाल ग्राम बागडूमर के पांच वर्ष पुराने श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करते हुए नया प्रिंट कार्ड भी सौंपा गया। इसके अतिरिक्त, पांच अन्य श्रमिकों – मुकेश कुमार (ग्राम गोढ़ी), दीपक कुमार सोनी (ग्राम बागडूमर), कुसुम साहू (ग्राम कपसदा), किरण (ग्राम बिरेभाठ), और आशीष कुमार दीडे (ग्राम बागडूमर) के ऑनलाइन आवेदन कर कार्ड जारी किए गए

गोविंद राम और अन्य श्रमिकों ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा, “विष्णु के सुशासन में अब सांय-सांय समाधान हो रहा है।”

यह समाधान शिविर साबित करता है कि शासन की मंशा केवल योजनाओं की घोषणा तक सीमित नहीं, बल्कि मूल समस्याओं के वास्तविक समाधान तक पहुंचने की प्रतिबद्धता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *