दुर्ग में ऋण समिति बैठक में बम्पर ऋण स्वीकृति, 389.20 करोड़ की राशि किसानों और पशुपालकों के लिए

दुर्ग, 10 मई 2025:
श्री अभिजीत सिंह, कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की अध्यक्षता में ऋण उप समिति की बैठक 09 मई 2025 को सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री अवधेश मिश्रा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग, श्री विकास साहू, सहायक संचालक कृषि जिला दुर्ग और श्री एस. के. जोशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में कुल 322 ऋण प्रकरणों के लिए 389.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसमें मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कुक्कुट पालन के लिए ऋण स्वीकृत किए गए।

🐄 कृषि और पशुपालन में ऋण की स्वीकृति

इस बैठक में फसल ऋण के अंतर्गत 33 समितियों के लिए 38,227.41 लाख रुपये, गन्ना फसल ऋण के लिए 81.93 लाख रुपये, और उद्यानिकी फसल जैसे केला और टमाटर के लिए क्रमशः 7.28 लाख रुपये और 4.34 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।

🐟 मत्स्य पालन और कुक्कुट पालन में भी राहत

मत्स्य पालन के लिए 5.10 लाख रुपये और कुक्कुट पालन के लिए नवीनीकरण के तहत 4.40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही गोल्डन क्रेडिट कार्ड के तहत नगद साख सीमा के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

🏠 व्यक्तिगत ऋणों की भी स्वीकृति

मध्यकालीन व्यक्तिगत ऋण के तहत 55.50 लाख रुपये और कर्मचारी आवास ऋण के लिए 19 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। साथ ही दीर्घावधि ट्रेक्टर ऋण के लिए भी 4 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

बैठक में सुश्री कुसुम ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य पर्यवेक्षक और श्री एस.पी. वाहने, शाखा प्रबंधक भी मौजूद थे, जिन्होंने सभी ऋण स्वीकृतियों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *