नई दिल्ली — भारत-पाक संघर्षविराम के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक बार फिर से शुरू होने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल रविवार तक जारी हो सकता है, और टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर से शुरू हो सकता है।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, प्रसारण और प्रोडक्शन टीमों को सभी वेन्यू (धर्मशाला को छोड़कर) पर रुके रहने के निर्देश दिए गए हैं। धर्मशाला में सुरक्षा कारणों से आयोजन संभव नहीं माना जा रहा।

टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने में विदेशी खिलाड़ियों की वापसी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, हालांकि सुरक्षित निकासी के बाद उन्हें दोबारा बुलाने की कोशिश की जा रही है।
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को मंगलवार तक रिपोर्ट करने को कहा है, ताकि आईपीएल को 25 मई की निर्धारित तारीख तक पूरा किया जा सके। जानकारी के अनुसार, बचे हुए 12 मुकाबले डबल हेडर्स (एक दिन में दो मैच) के रूप में कराए जाएंगे।
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने धर्मशाला स्टेडियम से खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षित निकासी की अगुवाई की थी। उन्होंने कहा, “स्थिति को देखते हुए फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन हमने जिला और राज्य प्रशासन के साथ पहले से चर्चा की थी।”
अब जब हालात कुछ सामान्य हो रहे हैं, फैंस एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट मुकाबलों के लिए तैयार हो सकते हैं।
