तिल्दा नेवरा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें मृतक की पत्नी, पुत्र और सास ने मिलकर प्लानिंग के तहत प्रेमी और उसके साथी के जरिए हत्या करवाई। मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट की हत्या नशे की लत और घरेलू विवाद की वजह से की गई, जिसमें पूरा परिवार साजिश में शामिल निकला।
पुलिस के अनुसार, रौशनी शर्मा ने अपने बेटे ऋषि शर्मा के जरिए मध्यप्रदेश के कटनी निवासी उमाशंकर शर्मा और सिवनी निवासी मुकेश शर्मा को बुलाया। योजना के मुताबिक, आरोपियों ने राजू भट्ट को बेमता गांव ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर उमाशंकर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चेहरे पर पत्थर पटक कर पहचान छुपाने की कोशिश की गई। इसके बाद दोनों आरोपी मध्यप्रदेश फरार हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तिल्दा नेवरा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। मृतक की पत्नी और बेटे के बयानों में विरोधाभास मिलने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश कबूल कर ली।
पुलिस ने उमाशंकर और मुकेश को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, पत्थर और दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। मामला थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25 के तहत धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. में दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रौशनी शर्मा (36) – पत्नी, मुख्य साजिशकर्ता
- कुसुम शर्मा (60) – सास, योजना में सहयोगी
- ऋषि शर्मा (20) – पुत्र, संपर्क माध्यम
- उमाशंकर शर्मा (31) – हत्यारोपी, कटनी
- मुकेश शर्मा (31) – सहयोगी, सिवनी
