महापौर अल्का बाघमार का निरीक्षण: बुधवारी बाजार में सुविधाओं का होगा विस्तार, 20 लाख की लागत से होंगे सुधार!

दुर्ग, 8 मई 2025: दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के सबसे बड़े और व्यस्त बुधवारी बाजार में महापौर श्रीमती अल्का बाघमार ने आज एक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार क्षेत्र में कई अहम सुधारों का जायजा लिया और 20 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक, वॉल पेंटिंग, प्रकाश व्यवस्था, बोर सुधारने और पानी की बेहतर व्यवस्था जैसे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

महापौर ने अधिकारियों को त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि बाजार में आने वाले आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वे चाहती हैं कि यह बाजार न केवल स्वच्छता बल्कि सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में भी आदर्श बन सके।

बुधवारी बाजार दुर्ग शहर का प्रमुख बाजार है, और यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस बाजार में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है, साथ ही दुकानदारों को कचरा निपटान के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं। ठेले वालों को भी हाथों में दस्ताने पहनने की हिदायत दी गई है।

पूर्व पार्षद अरुण सिंह ने बताया कि यह बाजार रात 11 से 12 बजे तक भी सक्रिय रहता है, और इस समय भी बाजार में भारी भीड़ उमड़ी रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया गया है, ताकि वे निडर होकर खरीदारी कर सकें।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिनमें प्रभारी निलेश अग्रवाल, शेखर चंद्राकर, अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, प्रीतम गोलू, अभय राहुल, अनूप, निखिल शर्मा और अमन समेत अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे। सभी ने बाजार की स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग देने का वादा किया।

महापौर ने आश्वासन दिया कि बाजार की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा, और व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *