रायपुर, 07 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके व्यापक हितों में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कानून को लेकर समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों और अफवाहों को समाप्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, “वक्फ बोर्ड का गठन गरीब और पसमांदा मुस्लिमों की सहायता के लिए किया गया था, लेकिन वर्षों से कुछ प्रभावशाली लोगों ने इसका दुरुपयोग किया है। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करने जा रहे हैं, जिससे हर जरूरतमंद को न्याय मिल सके।”

मुख्यमंत्री ने देश को ‘विकसित भारत’ बनाने के संकल्प की बात करते हुए कहा कि अगर कोई वर्ग पीछे रह जाएगा, तो हमारा उद्देश्य अधूरा रह जाएगा।
इस अवसर पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी कहा कि सरकार मुस्लिम समाज की सशक्तिकरण योजना पर काम कर रही है और वक्फ की संपत्तियों से होने वाली आय का पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक श्री किरण देव, वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. सलीम राज, प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा, वक्फ बोर्ड के सीईओ डॉ. एस. एफ. फारूकी सहित कई मुस्लिम बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
