रायपुर, 7 मई 2025: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं, और एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मण्ट्रालय महनदी भवन में इन परिणामों की घोषणा की और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किए।
10वीं बोर्ड में 80.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि 12वीं बोर्ड में 84.67 प्रतिशत लड़कियां सफलता प्राप्त कर कॉलेज में प्रवेश पाने में सफल रही। वहीं, लड़कों का 10वीं पास प्रतिशत 71.39 और 12वीं पास प्रतिशत 78.07 रहा। कांकेर जिला के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है और मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने परीक्षा में असफल छात्रों को भी प्रेरित किया और कहा कि वे अगले वर्ष कठिन मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल करेंगे।
इस वर्ष कुल 3 लाख 23 हजार 94 छात्रों ने 10वीं परीक्षा दी, जिनमें से 2 लाख 45 हजार 913 (76.53 प्रतिशत) छात्र पास हुए। वहीं, 12वीं परीक्षा में 2 लाख 38 हजार 626 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 1 लाख 94 हजार 906 (81.87 प्रतिशत) छात्र सफल रहे।
इस अवसर पर रायपुर (ग्रामीण) के विधायक मोतिलाल साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती रेनू जी. पिल्लई, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुबोध सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल पाटेशी, बोर्ड के सचिव श्रीमती पुष्पा साहू और अन्य सदस्य मौजूद थे।
