जशपुर जिले ने फिर किया कमाल, तीसरे साल भी कक्षा 10 में प्रदेश टॉप!

रायपुर, 07 मई 2025: जशपुर जिले के विद्यार्थियों ने लगातार तीसरे वर्ष कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। इस वर्ष, नमन खुंटिया ने संकल्प जशपुर से 99.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नमन की सफलता पर उनके माता-पिता, श्री अर्जुन यादव और श्रीमती हरावती यादव ने गर्व और खुशी का इज़हार किया। नमन के पिता एक दुकान चलाते हैं और उनका कहना है कि यह उपलब्धि उनके बेटे की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

इसके अलावा, संकल्प जशपुर के अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीपेश प्रसाद यादव ने 98.83 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं युवराज पैंकरा ने 98.50 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। जिले के अन्य विद्यार्थियों में भी कई विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने संकल्प जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम, प्रयास आवासीय विद्यालय और पत्थलगांव के विद्यार्थियों को भी बधाई दी।

कक्षा 12वीं में भी डीपीएस जशपुर के अंबीराज पहाड़िया ने 96 प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की है। इस सफलता पर जशपुर के संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता और शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *