रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर पोस्टर वॉर ने माहौल गर्म कर दिया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है। बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर में कांग्रेस की इस यात्रा को ‘डूबती कांग्रेस को बचाने की कोशिश’ बताया गया है।
पोस्टर में खास तौर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट और दीपक बैज को निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में कटाक्ष करते हुए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि संविधान बचाने की बात सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी है, जबकि असल मकसद कांग्रेस पार्टी की गिरती साख को बचाना है।

बीजेपी ने पोस्टर में सवाल उठाते हुए कहा है, “जब खुद कांग्रेस का अस्तित्व संकट में है तो वो किस संविधान को बचा रही है?” बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ दिखावा है, जबकि जनता अब कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है।
वहीं, कांग्रेस की ओर से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि बीजेपी डर और बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि संविधान पर हमलों के खिलाफ उसकी यात्रा पूरी गंभीरता से चलाई जा रही है, जिससे बीजेपी असहज हो रही है।
राज्य में चुनावी माहौल से पहले इस तरह का पोस्टर वॉर एक बार फिर यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में सियासी टकराव और तेज़ होने वाला है।
