दुर्ग/भिलाई, 14 अप्रैल 2025। सेक्टर-9, सड़क नंबर 14, मकान नंबर 6 स्थित बीएसपी अधिकारी के घर में खड़ी ज़ाइलो कार में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, दुर्ग की टीम मौके पर पहुँची और दमकल कर्मियों ने बहादुरी से आग पर काबू पा लिया।
आग को घर तक पहुँचने से रोका
दमकल कर्मियों की मुस्तैदी और सूझबूझ से आग को घर में फैलने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटनास्थल पर पहुँची टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए ज़ाइलो कार में लगी आग को नियंत्रित किया।

आग लगने का कारण अज्ञात
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस बल मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गया है। संभावना है कि वाहन में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो।
बहादुर अग्निशमन कर्मियों की टीम
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बनी दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया।
दल प्रभारी: भगवती बनजारे, प्रवीण बारा
कर्मचारी: उमाशंकर, कुलेश्वर, योगेश्वर, राम सिंह
इन सभी ने मिलकर समय रहते कार्रवाई की, जिससे जान-माल की बड़ी हानि टल गई। मौके पर किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
