पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में ट्रंप संग दोस्ती और अमेरिका दौरे के अनुभव साझा किए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई रिसर्चर और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती और कई यादगार लम्हों को साझा किया। उन्होंने व्हाइट हाउस में हुई बैठकों, 2019 के Howdy Modi कार्यक्रम और अन्य घटनाओं का जिक्र किया, जिसमें ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़कर उनके साथ वॉक की थी।

ट्रंप पहले से ज्यादा तैयार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्रंप के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूसरी पारी में वे पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी पहली और अब दूसरी पारी में देखा है। इस बार, वे पहले से अधिक तैयार हैं। उनके पास एक स्पष्ट रोडमैप है, जिसमें हर कदम उनके लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए तय किया गया है।”

अमेरिकी दौरे में VP JD वांस, एलन मस्क से मुलाकात

पीएम मोदी ने हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस, DOGE प्रमुख एलन मस्क और कई अन्य लोगों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, “मुझे उनकी टीम के सदस्यों से मिलने का अवसर मिला और मुझे विश्वास है कि उन्होंने एक मजबूत और सक्षम टीम बनाई है। ट्रंप की टीम उनके विजन को सफलतापूर्वक लागू करने में पूरी तरह सक्षम है।”

इस दौरान उन्होंने तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और अन्य प्रमुख हस्तियों से भी मुलाकात की और माहौल को परिवार जैसा बताया।

Howdy Modi में ट्रंप ने सुरक्षा तोड़कर की वॉक

पीएम मोदी ने 2019 में ह्यूस्टन में हुए Howdy Modi कार्यक्रम का भी जिक्र किया, जिसमें ट्रंप ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए उनके साथ दर्शकों के बीच वॉक की थी।

उन्होंने कहा, “ह्यूस्टन में Howdy Modi कार्यक्रम हुआ था, जहाँ राष्ट्रपति ट्रंप और मैं मौजूद थे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, जो अमेरिका में किसी राजनीतिक आयोजन के लिए एक दुर्लभ दृश्य था।”

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में ट्रंप के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का मंच से उतरकर श्रोता बनना उनकी विनम्रता दर्शाता है।

उन्होंने आगे बताया, “मैंने ट्रंप से कहा कि क्यों न हम स्टेडियम का एक चक्कर लगाकर लोगों का अभिवादन करें।” ट्रंप ने बिना किसी हिचकिचाहट के यह प्रस्ताव मान लिया, जिससे उनकी सुरक्षा टीम हैरान रह गई।

“ट्रंप ने मुझ पर भरोसा दिखाया और सुरक्षा की परवाह किए बिना हजारों लोगों के बीच चले गए। यह उनके साहस और हमारी आपसी समझदारी को दर्शाता है,” पीएम मोदी ने कहा।

‘Nation First’ पर मोदी-ट्रंप की समान सोच

पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप और उनकी सोच एक जैसी है, क्योंकि दोनों ही अपने-अपने देशों को सर्वोपरि मानते हैं।

उन्होंने हाल ही में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र करते हुए कहा, “जब ट्रंप को गोली लगी, तब भी उन्होंने अपने राष्ट्र के लिए प्रतिबद्धता नहीं छोड़ी। उनकी America First नीति मेरे India First विचार से मेल खाती है। यही कारण है कि हम दोनों की अच्छी समझ बनती है।”

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘टफ नेगोशिएटर’

पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप का उन्हें ‘टफ नेगोशिएटर’ कहना उनकी उदारता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “ट्रंप का कहना कि मैं एक कठिन वार्ताकार हूँ, यह उनकी विनम्रता को दिखाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि मैं हमेशा भारत के हित को प्राथमिकता देता हूँ।”

एलन मस्क और DOGE मिशन पर बातचीत

पीएम मोदी ने एलन मस्क से अपनी मुलाकात पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे मस्क को वर्षों से जानते हैं और उनकी मुलाकात काफी गर्मजोशी से भरी रही।

उन्होंने कहा, “मैं एलन मस्क को 2014 से जानता हूँ। हमारी मुलाकात एक पारिवारिक माहौल में हुई, जहाँ वे अपने बच्चों के साथ आए थे। हमने कई विषयों पर चर्चा की।”

इसके अलावा, पीएम मोदी ने मस्क के DOGE मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी 2014 में भारत में सुधार लाने की सोच से मेल खाता है।

सरकार की उपलब्धियाँ और सुधार

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया और DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए 3 लाख करोड़ रुपये बचाए। साथ ही, 1,500 अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त किया और 45,000 से अधिक अनुपालनों को हटाकर शासन को सरल बनाया।

लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी की यह बातचीत उनकी दूसरी पॉडकास्ट उपस्थिति थी। यह पहली बार था जब उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्टर के साथ चर्चा की। इस बातचीत में उन्होंने ट्रंप से दोस्ती, अमेरिका दौरे और भारत की प्रगति पर खुलकर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *