तेहरान, 26 अप्रैल 2025: ईरान के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह ‘शहीद राजाी बंदरगाह’ पर भीषण विस्फोट और आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। इस हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है और 516 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेड क्रिसेंट सोसाइटी के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख बाबक महमूदी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि मृतकों की पुष्टि कर दी गई है।
शहीद राजाी बंदरगाह, राजधानी तेहरान से करीब 1,000 किलोमीटर (620 मील) दक्षिण में स्थित है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के अनुचित भंडारण के चलते विस्फोट हुआ। ‘तेहरान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कई कंटेनरों में हुए विस्फोट से यह भयावह हादसा हुआ।

हॉर्मोज़गन प्रांत के संकट प्रबंधन संगठन के निदेशक मेहरदाद हसंजादेह ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने पहले भी साइट पर निरीक्षण कर चेतावनी दी थी।
हालांकि, नेशनल ईरानियन ऑयल प्रोडक्ट्स रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि तेल रिफाइनरियों, ईंधन टैंकों, वितरण परिसरों और पाइपलाइनों को इस विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विशाल काले धुएं का गुबार और आग के गोले आसमान में उठते देखे गए। कई वीडियो में इमारतों और वाहनों को हुए नुकसान के दृश्य भी सामने आए हैं। लोग घटनास्थल पर घायलों की मदद करते और संपत्तियों के नुकसान का जायजा लेते नजर आए।
बता दें कि शहीद राजाी बंदरगाह मुख्यतः कंटेनर यातायात को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी मौजूद हैं। मई 2020 में भी इस बंदरगाह पर साइबर हमले का आरोप इज़राइल पर लगाया गया था, जिससे बंदरगाह के कंप्यूटर सिस्टम ठप हो गए थे।
यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरानी अधिकारी अमेरिका के साथ संभावित नए परमाणु समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।
