दुर्ग, 29 अप्रैल 2025/- नगर पालिक निगम दुर्ग में आज विशेष सामान्य सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सभापति श्याम शर्मा ने की। इस सभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के समर्थन में प्रस्ताव पर विचार किया गया और इसे बहुमत से पारित किया गया। सभा के दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने इस प्रस्ताव की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने का एक कदम बताया।
महापौर ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की पहल से चुनाव प्रक्रिया में समय और संसाधनों की बचत होगी, साथ ही विकास कार्यों में निरंतरता भी बनी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे प्रशासनिक खर्चे कम होंगे और चुनावी प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी।

इस अवसर पर महापौर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाव में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
महापौर ने आगे कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आज एक सशक्त और आत्मनिर्भर देश के रूप में उभरा है।
सभा में आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष और अन्य पार्षदगण भी उपस्थित रहे। महापौर ने इस प्रस्ताव के पारित होने को एक नए अध्याय की शुरुआत करार दिया और सभी से इसका समर्थन करने की अपील की।
