आबकारी विभाग ने पकड़ी 2.3 लाख रुपये की महुआ शराब और लाहन, शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

दुर्ग, 30 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार और उपायुक्त आबकारी श्री जी.के भगत तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले के आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। 30 अप्रैल 2025 को प्रातः गश्त के दौरान, वृत-दुर्ग आंतरिक दक्षिण क्षेत्र में ग्राम घोरारी में अवैध शराब निर्माण, विक्रय और धारण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। इस अभियान में विभाग ने 200 लीटर महुआ शराब और 4,000 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया, जिनका बाजार मूल्य 2,30,000 रुपये बताया जा रहा है।

आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 15 भट्टियां भी बरामद की, जिन्हें तत्परता से नष्ट कर दिया गया। हालांकि, खेतों के रास्ते से अज्ञात आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। सहायक आयुक्त आबकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आबकारी उप निरीक्षक श्री अरविन्द साहू ने इसकी विवेचना शुरू कर दी है।

इस ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर, हरीश पटेल, भोजराम रत्नाकर, गीतांजलि ताराम, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, प्रह्लाद राजपूत, आरक्षक देव प्रसाद पटेल, अशोक वर्मा, संदीप तिर्की और ड्राइवर राजू धनराज, दुर्गेश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *