श्री सिद्धिविनायक मंदिर का वार्षिक उत्सव प्रारंभ, कल होगा महाभंडारा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर देवता श्री सिद्धिविनायक मंदिर इंदिरा मार्केट में 14 वें वार्षिक महोत्सव प्रारंभ हो गया है। महोत्सव के तहत हवन पूजन के कार्यक्रम चेन्नई से पधारे पुरोहितों के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। कल सोमवार की शाम अनुज्ञा पूजन, विघ्नेश्वर पूजा, प्रथमकाल यज्ञशाला पूजन, 108 कलश पूजन के कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें मंत्रोच्चारण के साथ आम लोगों के तथा श्रद्धालुओं ने भी सहभागिता दी। बुधवार की शाम 5:00 बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी ग्रहण की जावेगी मंदिर में प्रात: 7:00 बजे से ही हवन पूजन अभिषेक आरती के कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे जो रात्रि 8:00 बजे तक चलेंगे।