अकलतरा। जनपद पंचायत अकलतरा के बनाहिल गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने आखिरकार प्रदर्शन का मार्ग अपनाया। लंबे समय से पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया।
समस्या का निराकरण न होने से आक्रोशित होकर सैकड़ों ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण सैकड़ों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान अब तक जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।