पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने धान बेचकर पी ली थी शराब इसलिए आक्रोशित बेटे ने कर दी थी हत्या

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पिता द्वारा धान बेचकर शराब पीने की खबर एक बेटे की इतनी नागवार गुजरी की उसने अपने पिता की ही जान ले ली। 24 जनवरी को हुए कत्ल की इस वारदात का खुलासा धमधा पुलिस ने किया है। मामला क्षेत्र के ग्राम रौंदा का है। धमधा पुलिस ने 24 जनवरी को गांव के ही होल्कर निषाद (40 वर्ष) का शव बरामद किया था। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की पड़ताल प्रारंभ की थी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि मृतक होल्कर के पुत्र डिकेश निषाद घटना दिन को खेत से वापस लौंट रहा था, इसी दौरान ग्राम के दो युवक लुकेश व रोहित ने उसे बताया कि उसका पिता बड़ी मां के ब्यारा में रखी धना को बेचकर शराब में पैसे उड़ा रहा है। इस जानकारी से डिकेश आक्रोशित हो गया और जान से मारने की बात कहते हुए पिता की तलाश में निकल गया था। इसके अलावा गांव वालों से की गई पड़ताल में भी डिकेश का हाथ इस हत्या में होने का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ द्रफा 302 के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने पिताहंता आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ठाकुर, एसआई जगदीश मंडावी, एएसआई संतुराम ठाकुर, हेडकांस्टेबल बेनीरान कांस्टेबल अमित वर्मा, किशोर वर्मा, छत्रपाल नेताम की विशेष भूमिका रहीं।