लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, 3 बर्खास्त, 1 निलंबित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है और एक शिक्षक को निलंबित किया है। यह कार्रवाई गौरेला, पेंड्रा और मरवाही ब्लॉक में की गई है।

बर्खास्तगी का मामला:

  1. गौरीशंकर दिनकर (प्रधानपाठक, प्राथमिक शाला डोगरगढ़ी)
    • आरोप: 18 जून 2014 से बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के स्कूल से गायब।
    • कार्रवाई: नोटिस का जवाब न देने और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
  2. निवेदिता लदेर (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला कोटमीकला)
    • आरोप: 1 जुलाई 2022 से बिना पूर्व सूचना/अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर।
    • कार्रवाई: अनाधिकृत अनुपस्थिति और नोटिस का जवाब न देने पर उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गईं।
  3. एक अन्य सहायक शिक्षक (पेंड्रा ब्लॉक)
    • आरोप: कार्य में लापरवाही।
    • कार्रवाई: सेवा समाप्त कर बर्खास्तगी का आदेश जारी।

एक शिक्षक निलंबित:

मरवाही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में पदस्थ कन्हैया कौशिक को शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया।

  • आरोप: स्कूल में अमर्यादित और अशोभनीय हरकत, अभद्र भाषा का प्रयोग।
  • कार्रवाई: जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया।

शिक्षा विभाग का सख्त संदेश

जिला शिक्षा अधिकारी जे पी शास्त्री ने बताया कि लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग का यह कदम शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *