रायपुर, 22 मई 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को कहा कि अब राज्य में नक्सलवाद सिमट कर बहुत छोटे क्षेत्र तक सीमित रह गया है। उन्होंने यह बयान बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा 27 नक्सलियों के मार गिराए जाने के बाद दिया, जिनमें प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बसवराजु नक्सलियों का नंबर एक नेता था और पिछले तीन दशकों में यह पहली बार है जब महासचिव स्तर के माओवादी को ढेर किया गया है। उन्होंने कहा, “यह नक्सलवाद के लिए करारा झटका है, नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है और इसके लिए मैं हमारे बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करता हूं।”

उन्होंने बताया कि बसवराजु पर ₹3.25 करोड़ का इनाम घोषित था, जिसमें से ₹1 करोड़ छत्तीसगढ़ सरकार और ₹1 करोड़ केंद्र सरकार की ओर से घोषित किया गया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस के नक्सल ऑपरेशंस के एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने भी इस सफलता को ऐतिहासिक बताया और कहा कि “यह छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश के नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर जिले के कारेगुट्टा पहाड़ियों में चलाए गए 21 दिवसीय अभियान का भी ज़िक्र किया, जहां सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में एकत्रित नक्सलियों के विरुद्ध सफल अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि वे गलगाम के सुरक्षा कैंप में भी स्वयं जाकर जवानों से मिले और उनकी वीरता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह सफलता कहीं न कहीं “डबल इंजन भाजपा सरकार” के चलते भी संभव हो पाई है, जिसमें राज्य और केंद्र मिलकर समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।
