दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में तूफान से हड़कंप, TMC सांसदों की जान बची, विमान की नाक क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली/श्रीनगर — बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक आए तेज ओले और बारिश के चलते जबरदस्त आंधी-तूफान की चपेट में आ गई। इस विमान में लगभग 200 यात्री सवार थे, जिनमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच वरिष्ठ सांसद भी शामिल थे। हालांकि स्थिति बेहद खतरनाक रही, लेकिन पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के चलते विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया।

विमान में सवार TMC नेताओं में डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे, जो जम्मू-कश्मीर के पुंछ जाने के लिए यात्रा कर रहे थे।

पत्रकार और TMC सांसद सागरिका घोष ने घटना को याद करते हुए कहा, “यह एक मौत के करीब का अनुभव था। विमान हवा में डगमगा रहा था, लोग जोर-जोर से चीख रहे थे, दुआएं मांग रहे थे और घबरा गए थे। जब हम श्रीनगर पहुंचे, तो देखा कि विमान की नाक क्षतिग्रस्त हो गई थी।”

घोष ने विमान के पायलट की सराहना करते हुए कहा, “पायलट को सलाम, जिसने हमें सुरक्षित उतारा। पूरी फ्लाइट में दहशत का माहौल था लेकिन उसने संयम नहीं खोया।”

इस घटना की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें यात्री घबराए हुए दिख रहे हैं और जोर-जोर से भगवान को याद कर रहे हैं।

शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट के भयानक तूफान वाले वीडियो देखकर बहुत डर लगा। खुशी है कि सभी यात्री और TMC के नेता सुरक्षित हैं। पायलट को सम्मानित किया जाना चाहिए।”

इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया:
“दिल्ली से श्रीनगर जा रही हमारी फ्लाइट 6E 2142 ने रास्ते में अचानक ओलों से भरा तूफान झेला। विमान और क्रू ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित श्रीनगर में उतारा गया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई है। विमान की जांच और मरम्मत के बाद ही उसे सेवा में दोबारा लगाया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *