स्टेट बार कॉउसिंल के हस्तक्षेप के बाद वकीलों की पिछले सप्ताह भर से जारी काम बंद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। मंगलवार से सभी वकील अपने काम पर लौट आएगे। जिला अधिवक्ता संघ का कहना है कि फैमिली कोर्ट शिफ्टिंग को लेकर होने वाली समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 4 दिन बाद फिर से हड़ताल प्रारंभ कर दी जाएगी।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वकील जिला न्यायालय परिसर में संचालित फैमली कोर्ट को लगभग 3 किमी दूर सिविल लाइन में स्थानांतरित किए जाने का विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि फैमली कोर्ट न्यायालय परिसर से दूर होने के कारण वकीलों के साथ पक्षकारों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। वकीलों की मांग फैमली कोर्ट को न्यायालय परिसर के समीप शिफ्ट किए जाने की हैं। वकील इस मांग को लेकर पिछले मंगलवार से काम बंद हड़ताल पर है।
हड़ताल से न्यायालयीन काम काज पर प्रभाव पड़ता देख पूर्व में हाइकोर्ट ने संज्ञान लिया था और संबंधित पक्षों को शो-कॉज नोटिस जारी कर 21 जनवरी को जवाब मांगा हैं। हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद स्टेट बार कांउसिल ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। काउंसिल ने पत्र के माध्यम से फैमिली कोर्ट शिफ्टिंग से होने वाली समस्या के निकारण के लिए स्वयं पहल किए जाने का आश्वासन देते हुए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने की अपील की है। जिस पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है।