दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदान से पहले ही जिले के 2 सरपंचों के प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है। इनमें दुर्ग ब्लॉक के खपरी(कुठेलाभाठा) और धमधा का कपसदा ग्राम पंचायत शामिल हैं। यहां सरपंच पद के लिए केवल एक अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह जिले के 1324 पंच पदों को लिए भी केवल एक अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया है। जिससे इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। जिले में जनपद और जिला पंचायत के किसी भी क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति नहीं है। जनपद के सभी 73 और जिला पंचायत के 12 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसी तरह निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति को छोड़कर जिले के सरपंच के 298 व पंचों के 3486 पदों पर मतदान के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा।