पूर्व सीएम का ओएसडी गुप्ता गया जेल, किशोरी के यौन उत्पीडऩ का है आरोप

रायपुर (छत्तीसगढ़)। किशोरी के यौन उत्पीडऩ के आरोप में गिरफ्तार पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओ.पी. गुप्ता को न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है। अदालत ने आरोपी की रिमांड अवधि 16 जनवरी तक तय की है। बुधवार देर रात सिवलि लाइन पुलिस द्वारा ओपी गुप्ता को उनके निवास से अपनी गिरफ्त में लिया गया था। गुप्ता पर एक किशोरी ने उसके साथ लगभग 3 वर्षो तक यौनाचार करने का आरोप लगाया है। इस मामले गिरफ्तार आरोपी ओ.पी. गुप्ता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। जिसके बाद उसे न्यायाधीश राधिका सैनी की अदालत में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपी को 16 जनवरी तक ज्यूडिशयली रिमांड पर जेल भेजे जाने का आदेश दिया है।