GST दरों के पुनर्गठन के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) ने 20-लीटर पैकेज्ड पीने के पानी की बोतल, साइकिल और एक्सरसाइज नोटबुक पर टैक्स दर को 18% से घटाकर 5% करने का फैसला किया है। यह जानकारी PTI की एक रिपोर्ट से सामने आई है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि GoM ने 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली हाई-एंड घड़ियों और 15,000 रुपये से अधिक के जूतों पर GST दर को 18% से बढ़ाकर 28% करने का प्रस्ताव दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में इस समिति ने इन बदलावों से 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होने का अनुमान लगाया है।
GST दर पुनर्गठन के लिए छह-सदस्यीय इस GoM में बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा, और केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह GoM तब गठित किया गया जब औसत GST दर राजस्व न्यूट्रल दर 15.3% से नीचे आ गई थी। पिछले शनिवार को हुई बैठक में GoM ने 100 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स दरों में बदलाव पर चर्चा की थी।
इसके साथ ही, 10,000 रुपये से कम की साइकिलों पर GST दर 12% से घटाकर 5% किए जाने की संभावना है। वहीं, हेयर ड्रायर, हेयर कर्लर और ब्यूटी या मेक-अप प्रोडक्ट्स जैसे 18% के स्लैब में आने वाले कुछ आइटम्स को 28% के स्लैब में शामिल किया जा सकता है।