मल्टीप्लेक्स पार्किंग, शंकर नाला जीर्णोद्धार कल्पना में नहीं धरातल पर होगा साकार : धीरज बाकलीवाल

नगर पालिक निगम दुर्ग के नव निर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तो प्राथमिकता रहेगी ही। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार मूलक योजना का क्रियांवयन किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने मल्टीप्लेक्स पार्किंग का निर्माण अब कल्पना में नहीं होगा। जल्द ही इसे मूर्तरुप दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा वर्षो से जारी शंकरनाला जिर्णोद्धार योजना जल्द ही पूर्ण की जाएगी।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महापौर धीरज बाकलीवाल ने निर्वाचन के बाद फोर्थ नेशन (4TH NATION) से चर्चा के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासित सरकार ने जनहित में कई योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में धन की कमीं कहीं भी आड़े नहीं आएगी। राज्य सरकार के लिए विकास के जरुरी फंड दिलाने में शहर के जागरुक विधायक अरूण वोरा पूरी तरह से सक्षम है।