वन विभाग ने जब्त की 4 तेंदुआ खाल, 7 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। वन विभाग द्वारा दंतेवाड़ा परिक्षेत्र से मृत चेंदुओं की चार खालें बरामद की गई है। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मिली सूचना के आधार पर वन विभाग के जांच दल द्वारा शुक्रवार की सबेरे लगभग 11 बजे गीदम के पास दबिश दी गई थी। दबिश में गीदम से लगभग 4 किलोमीटर दूर बीजापुर रोड़ स्थित गांव केरला गांव में चार तेंदुआ खाल बरामद की गई। खाल के साथ 7 आरोपियों को भी दल ने गिरफ्तार किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अतुल कुमार शुक्ल ने बताया कि कार्रवाई के तहत वन विभाग ने गीदम पुलिस के सहयोग से यह सफलता हासिल की है। बरामद एक तेंदुआ की खालों की लम्बाई सिर से पूंछ तक 189 सेंटीमीटर, 193 सेंटीमीटर, 160 सेंटीमीटर तथा 183 सेंटीमीटर है। इसके साथ ही आरोपियों से तेंदुआ के 7 नग नाखून भी जब्त किए गए है।