अवंति बाई चौक के पास कार को ठोकर मारकर अनियंत्रित हुआ ट्रक दीवाल तोड़ कर घर में घुसा, कार में सवारों को चोट आई, वारदात पर मौजूदा लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक रूंगटा कॉलेज की ओर से आ रहा था। अवंति बाई चौक के पास ट्रक और कार का आमने-सामने टकराव हुआ, ठोकर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एयर बैग खुलने के कारण कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। यह घटना 24 मई 2024 की रात के 12:30 बजे की है। पुलिस ने ट्रक के हेल्पर और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।