निशानेबाज मनु भाकर का ओलंपिक चयन ट्रायल्स में दबदबा बरकरार

ओलंपियन मनु भाकर ने शुक्रवार को यहां 10 मीटर एयर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल्स (ओएसटी) में शानदार स्कोर से एशियाई खेलों की पदक विजेता ईशा सिंह की चुनौती पस्त करते हुए पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा।
मनु ने तीसरे ओएसटी में 241.0 का शानदार स्कोर बनाकर ईशा (240.2) और रिदम सांगवान (220.3) को पछाड़ा।

सुरभि राव (199.3) और पलक (179.1) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल ओएसटी टी3 फाइनल में नवीन ने 246.8 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह मौजूदा विश्व रिकॉर्ड से 0.3 अंक से पीछे रहे।
सरबजोत सिंह (242.4) ने दूसरा स्थान हासिल किया। उनके बाद अर्जुन सिंह चीमा (218.8), वरूण तोमर (197.3) और रविंदर सिंह (176.9) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स (ट्रायल 3) ने 252.6 अंक का स्कोर बनाया जिससे वह दूसरे स्थान पर रहने वाली ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान (252.1) से आगे रहीं।

नैन्सी शूट ऑफ में इलावेनिल से पिछड़कर तीसरे स्थान पर रहीं जबकि मेहुली घोष और तिलोत्मा सेन क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स में श्री कार्तिक सबरी राज ने 24 शॉट के शूटआउट में बढ़त बनायी। उनके और दिव्यांश सिंह पंवार के समान 252.5 अंक रहे।
अर्जुन बबुता (229.9) तीसरे जबकि विश्व चैम्पियन रूद्रांक्ष पाटिल और संदीप सिंह क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

भारत की नंबर एक और विश्व रिकॉर्डधारी सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर (ट्रायल 4) में 593 अंक बनाये जबकि ओलंपियन अंजुम मौदगिल ने 588 का स्कोर बनाया।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन स्पर्धा में स्थानीय प्रबल दावेदार ऐश्वर्य प्रताम सिंह तोमर ने क्वालीफिकेशन दौर (ट्रायल 4) में लगातार 590 से ज्यादा का स्कोर बनाया।