नगरीय निकाय चुनाव, चंद को छोड़ अधिकांश शराब दुकानों का 22 तक रहेगा तालाबंद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब प्रेमियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाजूवद कुछ क्षेत्रों में शराब की बिक्री जारी रहने की यह खबर शराब प्रेमियों को राहत प्रदान कर सकती है। चुनाव के चलते राज्य की अधिकांश शराब दुकानों पर आज गुरुवार शाम से ताला लग गया है। इन शराब दुकानों का ताला अब 22 दिसंबर की सबेरे ही खुलेगा। भिलाई – दुर्ग – रायपुर – राजनांदगांव क्षेत्र की अधिकांश शराब दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके बावजूद भिलाई के चंद दुकानों पर यह प्रतिबंध क्षेत्रसीमा के चलते लागू नहीं होगा। वहीं दुर्ग राजनांदगांव मार्ग पर स्थित प्लेजर क्लब भी इस प्रतिबंधित अवधि में खुला रहेगा।