पाटन जिला दुर्ग: मृतक के परिजनों को मिली 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 3 लक्ष्मी पारा नंदनी जामुल भिलाई-3 जिला दुर्ग निवासी श्री कौशल निषाद की विगत 30 मई 2021 को सांप काटने से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम खोरपा भाठापारा तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री आदित्य वर्मा की विगत 05 नवम्बर 2023 को खदान गड्डे के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी थी।


कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. कौशल निषाद की पत्नि श्रीमती झमिता निषाद को एवं स्व. आदित्य वर्मा के पिता श्री अंगद वर्मा को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।