बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में टास्क फोर्स की मुख्य कार्यवाई, कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में एक साथ हुई छापामार कार्यवाई

कलेक्टर श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में बलौदाबाजार-भाटापारा क्षेत्र में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कलेक्टर के नेतृत्व में जिला खनिज संसाधन टास्क फोर्स ने 15 फरवरी को कई इलाकों में छापेमारी की और अवैध रूप से रेत खनन करने वाले ट्रैक किए गए वाहनों और वाहनों को जब्त कर लिया। जिला खनिज संसाधन टास्क फोर्स में वित्त मंत्रालय, खनिज संसाधन मंत्रालय और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे। टास्क फोर्स ने रेत, मिट्टी और चूना पत्थर के अवैध खनन और परिवहन में शामिल 51 वाहनों और छह ट्रैक किए गए वाहनों को जब्त कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार के अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार ने अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन कर रहे 22 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम दतन (बी) में रात में अवैध रेत खनन कर नदी में रेत डालते समय दो चेन मशीन और तीन हाइवा जब्त किए गए।

इसी प्रकार कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम भद्रा में रात्रि में अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वाले तीन वाहनों तथा ग्राम भद्रा एवं सिनोधा में रेत से भरे आठ वाहनों को जब्त कर कसडोल थाने के सुपुर्द किया गया। छापेमारी के दौरान तहसीलदार लवन ने आठ हाईवा को रेत से भर दिया तथा खनिज विभाग की टीम ने सुरक्षा कारणों से चार हाईवा को जब्त कर लवाण थाने में रखवाया। तहसीलदार टुंड्रा और भाटापारा मुरुमा के अवैध खनन में प्रयुक्त तीन वाहनों और ट्रैक किए गए वाहनों से जुड़े अवैध परिवहन के मामले की जांच कर रहे थे। जब्त मशीनरी एवं वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गयी है.