छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए सरकार कानून पारित करेगी। मुख्यमंत्री ने मिशनरियों पर लगाए थे ये आरोप।

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति कर रही बीजेपी सत्ता में आने के बाद अब धर्मांतरण रोकने के लिए ‘धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक’ लाएगी. विष्णुदेव सरकार के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनसांख्यिकी को नष्ट करने के लिए कई ताकतें काम कर रही हैं. ऐसे लोगों के लिए ही यह कानून लाया जा रहा है, ताकि कानूनी बदलाव के साथ-साथ चल रहे सभी अवैध बदलावों को रोका जा सके।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खुद प्रधानमंत्री विष्णु देव साय ने ईसाई मिशनरियों पर स्कूलों और अस्पतालों के जरिए लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था. प्रधानमंत्री विष्णुदेव साय ने कई गंभीर आरोप लगाए थे और साथ ही राज्य में धर्मांतरण करा रहे मिशनरियों की भी आलोचना की थी. राजधानी रायपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में बोलते हुए साय ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों का दबदबा है। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि ये मिशनरी इस आड़ में इस्लाम धर्म का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये सब बंद हो गया तो हिंदुत्व सत्ता में आ जाएगा.