अखिरकार केंद्र सरकार ने महादेव एप पर लगाया प्रतिबंध, 22 सट्टेबाजी एप और बेवसाइट के भी ब्लॉकिंग आदेश जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आखिरकार अवैध रूप से संचालित महादेव सट्टा एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बार बार मांग किए जाने के बावजूद इस एप को प्रतिबंधित नहीं किए जाने पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन न‍िदेशालय के आग्रह पर यह निर्णय लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं।

यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की ओर से की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी के बाद की गई। इसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा भी हुआ है।

दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस बल में एक कांस्टेबल के रूप में कार्यरत आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को ह‍िरासत में ल‍िया गया था।उनको मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You cannot copy content of this page