नगरीय निकाय चुनाव, दुर्ग निगम में 53 ने लिया नाम वापस, भाजपा के 21 और कांग्रेस के 17 बागी अबभी मैदान में, 60 वार्डों में अब 303 दावेदार शेष

नगरीय निकाय चुनाव के आज नाम वापसी के अंतिम दिन 53 दावेदारों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। भाजपा के 21 व कांग्रेस के 17 बागी दावेदार नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद अब भी मैदान में मौजूद है। उन्होंने बतौर निर्दलीय अपनी दावेदारी विभिन्न वार्डो से ठोक दी है। नाम वापसी के बाद अब नगर निगम के 60 वार्डों से पार्षद पद के 303 दावेदार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएगें। वहीं भिलाई निगम के वार्ड 3 के उप चुनाव के 6 अभ्यर्थियों ने भी सोमवार को नामांकन वापस ले लिया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़) । भिलाई निगम के वार्ड 3 से दावेदारी करने वाले अरविंद कुमार ताम्रकार, शौकत अली, दिनेश साहू, मंगा सिंह, नितेश कुमार रामटेके, योगेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन वापस लिया। वहीं दुर्ग निगम के वार्ड 6 से मनीष यादव, वार्ड 7 से राजेश नायक, वार्ड 8 से लक्की कुरैशी, नासिर हुसैन, जाकिर हुसैन, वार्ड 9 से प्रमोद श्रीवास्तव, वार्ड 10 से मुकेश कुमार चौहान, शिवम मड़ामे, वार्ड 11 से नीलू वर्मा, वार्ड 13 से अरुण अग्रवाल, वार्ड 16 से जगेश यादव, वार्ड 17 से विनोद सेन, वार्ड 18 से प्रीति देवांगन,वार्ड 20 से शेखर साहू, वार्ड 21 से नीलू ठाकुर, कुमुद बघेल, वार्ड 23 से मंजू ठाकुर, वार्ड 25 से देवेंद्र सिंह, वार्ड 28 से गणेेश राम, सूरज यादव, प्रवीर मोहन, वार्ड 31 से संभव जैन, नरेंद्र कुमार सोनकर, वार्ड 34 से मीना मानिकपुरी, वार्ड 35 से कामिनी साहू, महेश्वरी बंसोड़, कुसुम चक्रधारी, वार्ड 36 से मनोज शर्मा, वार्ड 38 से क्षमा जलतारे, वार्ड 41 से सुरेंद्र कौशिक, वार्ड 42 से सरस्वती साहू, रोशनी साहू, प्रीति चौधरी, अहिल्या यादव, वार्ड 43 से रामकुमार बसु, वार्ड 45 से ज्योति बृजपुरिया, वार्ड 49 से ओमप्रकाश यादव, वार्ड 51 से सुभाष साहू, पोषण लाल साहू, वार्ड 52 से सरिता बाई, प्रशांत कुमार, संजय साहू, वार्ड 53 से शिल्पी समद्दार, वार्ड 55 से परमीला साहू, वार्ड 56 से सुशीला ठाकुर, लीला बाई देवांगन, वार्ड 58 से रमेश कुमार जैन, मोहित वालदे, वार्ड 59 से उज्जवल सरस, लोकेश्वर कुमार गंजीर, वार्ड 60 से अजय जैन, जीवराखन भांडेकर ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है।
पति की जगह पत्नी के लिए आया बीफार्म
नामांकन वापसी के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने अभ्यर्थियों को अधिकृत करने के लिए बीफार्म जमा कराया। कांग्रेस द्वारा जमा कराए गए बीफार्म के बाद वार्ड 51 का कांग्रेस प्रत्याशी बदल गया। कांग्रेस ने सूची में यहां से पोषण लाल साहू को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बीफार्म उनकी पार्षद पत्नी प्रेमलता पोषण साहू के नाम आ गया। पति पोषण साहू के साथ प्रेमलता साहू द्वारा भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए जाने से कांग्रेस के लिए विषम परिस्थिति निर्मित नहीं हुई।
चार वार्डों में सीधा मुकाबला
दुर्ग निगम के चार वार्डो में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वार्ड 10 में सुष्मिता साहू (कांग्रेस) व चंद्रशेकर चंद्राकर (भाजपा), वार्ड 26 सत्यवती वर्मा (कांग्रेस) व पूर्णिमा मोटलानी (भाजपा), वार्ड 41 हमीम खोखर (कांग्रेस) व मतीम शेख (भाजपा) व वार्ड 54 में अनूप चंद्रानिया (कांग्रेस) व देवेंद्र टंडन (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है।