तीन जिलों में हुई नए पुलिस कप्तानों की नियुक्ति, दुर्ग की कमान रामगोपाल गर्ग को तथा अभिषेक झा को सौंपा गया एएसपी सिटी का दायित्व

रायपुर (छत्तीसगढ़)। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए गए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थान पर नई नियुक्तियां कर दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग तथा गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार दुर्ग पुलिस की कमान आईपीएस रामगोपाल गर्ग को सौंपी गई है। वहीं दुर्ग के एएसपी सिटी अभिषेक कुमार झा को नियुक्त किया गया है।

बता दें कि राज्य शासन द्वारा तीन-तीन आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का पैनल केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग की सहमति के बाद नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। जारी सूची के अनुसार रामगोपाल गर्ग दुर्ग एसपी, जितेन्द्र शुक्ला कोरबा एसपी, मोहित गर्ग राजनांदगांव एसपी तथा अर्चना झा बिलासपुर एएसपी तथा अभिषेक झा दुर्ग एएसपी नियुक्त किए गए हैं। देखें आदेश …

इसी प्रकार रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व बिलासपुर कलेक्टर अविनाश कुमार शरण को नियुक्त किए गए है। देखें आदेश …