रायपुर (छत्तीसगढ़)। ऑनलाइन सट्टा केस में छत्तीसगढ़ में ईडी ने एएसआई व समेत 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने ईडी को 6 दिन की रिमांड दे दी है। अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
सट्टा कारोबारी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया था। जिनमें एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी अनिल दामानी और सुनील दामानी को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए ED ने हिरासत में लिया था।

इधर भिलाई के सटोरिए ट्रांसपोर्टर सतनाम, मो. सद्दाम सहित सन्नी, सरबजीत के रिश्तेदार को भी ईडी ने गिरफ्त में लिया है। ईडी ने यहां दो दिन पहले छापेमारी की थी। ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए अरबों के हवाला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका ED ने जताई है।
ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के यहां ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी। इनमें स्वर्णभूमि निवासी वकील पीयूष भाटिया,अशोका रतन में रहने वाले सराफा कारोबारी अनिल दमानी और सुनील दमानी के निवास पर ईडी की रेड पड़ी थी। इसके अलावा पीयूष भाटिया के सीए अवंति विहार निवासी हर्षल सदवानी के घर छापेमारी की गई थी।
