दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को क्षेत्र में संचालित सट्टा के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश बागडे के नेेतृत्व में लगभग 4 घंटे तक चलाए गए इस अभियान में 1 महिला समेत 16 सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी के साथ 22 हजार 500 रु. नगद जब्त किए गए है। पुलिस की गिरफ्त में आए रामलाल यादव (उरला), सुनील राजपूत (शंकर नगर), भागवत देशमुख (गयानगर), सुरेखा सपहा (आपापुरा), रमेश साका (आपापुरा), सदानंद भोई (मोतीपारा), कुलदीप गेन्ड्रे (रामनगर भिलाई), अजीम कुरैशी (कैलाबाड़ी), अजय अग्रवाल (शंकर नगर), सतीश निर्मलकर (उरला), अशोक ठाकुर (डिपरापार), रामचंद्र सतनामी (ग्राम देउरझाल, उतई), विनोद कोसरिया (कृष्णा नगर, भिलाई), तरूण यादव (गया नगर), रमाकांत गुप्ता (गयानगर), आशा राम चंद्राकर (शीतला नगर) के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपी जमानत पर रिहा हो गए।