विधानसभा क्षेत्र साजा में बनाए गए 15 नये मतदान केंद्र, बेमेतरा जिले की विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की संख्या हुई 744

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के तीन विधानसभा के लिए मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत जिले से भेजे गए प्रस्ताव में निहित मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण संबंधी प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा में 15 नये मतदान केंद्र बनाये गए है। इसके साथ ही ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भवन परिवर्तन, स्थल तथा नाम परिवर्तन भी किए गए है। निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची जिले के सभी तहसील कार्यालयों में तथा बेमेतरा जिले की वेबसाइट में देखी जा सकती है।

विधानसभा क्षेत्र 68-साजा में 201 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 69-बेमेतरा में 245 मतदान केन्द्र तथा विधानसभा क्षेत्र 70-नवागढ़ में 298 मतदान केन्द्र सहित जिले में अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 744 हो गई है।

जिला निर्वाचन से मिली जानकारी अनुसार बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा में दूरी के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों को विभाजित कर 15 आश्रित ग्रामों में नये मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र 68-साजा के ग्राम खैरा, समुंदवारा, बोरिया, मोतेसरा, केछवई, चुहका, भरमपुरी, संबलपुर, बोदका, भोजेपारा, बुड़ेरा, तुमड़ीपार, पथरीखुर्द, रुसे तथा ग्राम बासीन में नये मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

इसी प्रकार भवन जर्जर एवं डिसमेंटल होने के कारण विधानसभा क्षेत्र 68-साजा में 4 भवन परिवर्तन, 2 स्थल परिवर्तन एवं 3 नाम परिवर्तन हुए हैं, वहीं विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में 9 भवन परिर्वतन, 15 नाम परिवर्तन तथा विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ में 14 भवन परिवर्तन किए गए हैं।