रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार प्री इंजीनियरिंग टेस्ट में जीरो नंबर लाने वाले विद्यार्थी भी एडमिशन ले सकते हैं। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने बीते दिनों रिजल्ट जारी किया है। प्रदेश में इस बार PET में एडमिशन के लिए न्यूनतम नंबर की अनिवार्यता खत्म कर दिया गया है। जुलाई में आयोजित परीक्षाएं प्री फार्मेसी टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री एमसीए, बीएड और डीएलएड जैसे 8 प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं।
प्रदेश में इंजीनियरिंग और तकनीकी कोर्स के एडमिशन के लिए नए नियम बनाए गए हैं। यह नियम शिक्षा सत्र 2023-24 से लागू होगा। इस बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं एडमिशन के पात्र हो गए हैं। फिलहाल, काउंसलिंग ओवरऑल रैंक के अनुसार ही होगी, जिन छात्रों के PET में ज्यादा नंबर हैं, वो मनचाहे कॉलेज में पढ़ सकते हैं। वही जिनके नंबर कम आए हैं, उन्हें खाली सीट होने पर ही प्रवेश मिलेगा।
कुछ सालों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। 7-8 साल पहले इसके लिए 20 हजार सीटें रहा करती थीं, लेकिन अब छात्रों की संख्या कम हो गई है। नए नियम के अनुसार, दूसरे प्रदेश के बीच छात्र-छात्राएं खाली सीटों पर एडमिशन ले सकते हैं।
क्योंकि अब अन्य राज्य का कोटा 10 प्रतिशत को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि पहले राज्य के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। अन्य राज्य के लिए बचे हुए सीटों में प्रवेश ले सकेंगे।